GautambudhnagarGreater noida news

चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर बैठक, 3 नवम्बर को होगी कलम दावत की पूजा

चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर बैठक, 3 नवम्बर को होगी कलम दावत की पूजा

ग्रेटर नोएडा । आगामी 3 नवम्बर  को यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग अपने कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ करेंगे। इस सम्बन्ध में  चित्रांश परिवार ग्रेटर नोएडा की एक बैठक माता वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित हुई।
पूजन  कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  यम द्वितीया के दिन 3 नवम्बर, रविवार को  सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के निकट माता वैष्णो देवी मंदिर नवादा में वार्षिक पूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।शाम 5:30  बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-हवन, पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले देवता भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम दवात की विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें शहर के कायस्थ समाज के लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button