GautambudhnagarGreater noida news

पाँच सितंबर को लखनऊ में करो मरो के नारे के साथ होगा शिक्षा मित्र आंदोलन

पाँच सितंबर को लखनऊ में करो मरो के नारे के साथ होगा शिक्षा मित्र आंदोलन

ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विकासखंड जेवर की बैठक बीआरसी केंद्र पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष जगवीर भाटी ने की तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष रवि करण के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयुक्त मंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन में होने बाला धरना प्रदर्शन शिक्षामित्रों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । ब्लॉक के सभी शिक्षामित्र साथी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए चलने की तैयारी अभी से शुरू कर दें । पाँच सितंबर का कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक होगा शिक्षामित्रों में रोष ब्याप्त है सरकार द्वारा लगातार की जारी उपेक्षा से शिक्षामित्र आक्रोश में हैं अब आश्वासन नहीं स्थाई समाधान चाहिए । ब्लॉक महामंत्री खेमानंद शर्मा कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें सरकार 2017 से गुमराह कर रही है इन 7 सालों में सरकार ने शिक्षामित्रों को सिवाय आँशुओं के कुछ नहीं दिया है अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है प्रेमपाल सिंह ने कहा संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है शैलेंद्र सिंह ने कहा कि विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमलता ने कहा कि महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय राज सिंह ने कहा फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । ब्लॉक मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । ब्लॉक संरक्षक तूरसनपाल सिंह ने कहा शिक्षामित्र साथी अपने हक,हकूकों की आवाज को बुलंद करने और इस अंधी,गूंगी,बहरी सम्बेदन हींन सरकार से अपने 24 साल का हिसाब लेने 5 सितंबर को लखनऊ जा रहे हैं जो कुछ भी प्राप्त होगा संघर्ष के बल पर ही होगा ।बैठक में तरुण पवार कुसुम निशा शर्मा सुधा मंजू सिंह रेखा रानी राजीव शर्मा शिवकुमार वीरेंद्र कुमार जगदीश शैलेंद्र सिंह अमित विजेंद्र कुमार विजय कुमार राजेश कुमार चेतराम शहनाज कुमार दानवीर शर्मा ममता सविता शर्मा गीता शर्मा नेम देवी हरफूल विमलेश मीनेश शीतल अर्चना देवी वीरपाल सिंह गोपीचंद शर्मा जीतपाल सिंह सहित आदि शिक्षामित्र प्रमुखरूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button