बेटियों के सम्मान मे तन्वी हेल्पिंग ग्रुप ने 10th और 12th में प्रथम आये विधार्थियो को किया सम्मानित।
बेटियों के सम्मान मे तन्वी हेल्पिंग ग्रुप ने 10th और 12th में प्रथम आये विधार्थियो को किया सम्मानित।
ग्रेटर नोएडा। तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के संस्थापक ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौहान ओर स्टार प्रचारक तन्वी चौहान के द्वारा दिनाँक 31 अगस्त 2024 ग्राम गिरधरपुर सुनारसी में 10th ओर 12th में प्रथम श्रेणी में आये विधार्थियो को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रभारी सुधा, गीता, पूजा चौहान और स्टार प्रचारक तन्वी चौहान ने की | इस बार भी विद्यार्थियों ने कड़ी महेनत से परीक्षा को पास की और समस्त टीम की तरफ से सभी को सम्मानित किया गाया।
इसी कड़ी में सुधा, गीता, मुनीश, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, प्रदीप, रेखा, अनिता, कांति, कुंता, मनोज बाला, सविता भाटी, पूजा चौहान, सुबे सिंह, निमेष, मास्टर बालचंद नागर, पिंटू, विकास, अतुल का सहयोग रहा |