आपसी भाईचारे सौहार्द को बढ़ाने और विकास की राजनीति करती है समाजवादी पार्टी : डॉ महेंद्र नागर
आपसी भाईचारे सौहार्द को बढ़ाने और विकास की राजनीति करती है समाजवादी पार्टी : डॉ महेंद्र नागर
शफी मौहम्मद सैफी
सिकंदराबाद / गुलावठी: गुरुवार को इंडिया प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर और समाजवादी पार्टी के कर नेताओ ओर कार्यकर्ताओं सिकंदराबाद, गुलावठी, दादरी, ज़ेवर , बिलासपुर , खुर्जा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ईदगाहो पर जाकर व शहर मे भ्रमण करके लोगो से आपसी भाईचारे की प्रतीक ईद के अवसर पर लोगों से मिलकर बधाई दी। और देश में अमन चैन की कायम रहे इसके लिए दुआ भी की इस मौके पर डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन सभी आपसी मनमुटाव बुलाकर इस त्यौहार को मानते हैं।ओर कहा की समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा सरकार में गौतम बुद्ध नगर और प्रदेश में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। ओर कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसान, मजदूर , छात्र ,युवा, गरीब और हर धर्म जाति के लोगो के लिए जल कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी। जिनका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिला था लेकिन आज वर्तमान भाजपा सरकार ने लोगो को झूठे सपनो का विकास दिया है। धरातल पर कोई भी जन कल्याणकारी योजना नहीं है और ना ही कोई काम हो पा रहा है अब इन झूठे वादों को जनता देख व समझ रही है की कौन सी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है और सबका विकास करती है । डॉ महेंद्र नागर ने इस जनसंपर्क के दौरान नवरात्र के अवसर पर मंदिरों में दुर्गा मां की पूजा अर्चना भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा भाईचारे और आपसी पर सौहार्द को बढ़ावा दिया है और देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत ही आवश्यक है। समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को सम्मान देने वाली पार्टी है, लेकिन दुर्भाग्यवश सत्ता में बैठी भाजपा अपने राजनैतिक हित के लिए देश में संप्रदायवाद को बढ़ावा दे रही है। और लोगों को आपस में लड़ने का काम कर रही है।जनता अब समाजवादी पार्टी को सहयोग दे रही है और जनता ही समाजवादी पार्टी को विजयी बनाएगी । इस दौरान मुख्य रूप से जितेंद्र यादव पूर्व विधायक, वीर सिंह यादव, राजकुमार भाटी, सुधीर भाटी, अकबर खान, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट,अनीस अहमद, हारून सैफी,हाजी आशकिन, शकील अहमद, शहजाद अल्वी, इरशाद अहमद, हाजी यासीन,नदीम सलमानी, औरंगजेब अली, जाने आलम, इसराइल कुरैशी, बाबू कुरैशी, निजाम मलिक, जावेद अंसारी, जोरा खान, शाहरुख मड़पा, सलमू खान, दलमीर खा, अहमद सईद आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।