सचिन अंबावता बने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
सचिन अंबावता बने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) जनपद गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय युवा नेता नोएडा के सेक्टर 31 स्थित निठारी ग्राम निवासी सचिन अंबावता को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें गुर्जर समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने और समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान के लिए दी गई है।गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जिले राम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यशवीर चौधरी के अनुमोदन के बाद उन्हें मनोनीत किया है। सचिन अंबावता ने बताया कि समाज ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसे बखूबी आगे बढ़ाएंगे और युवाओं की रचनात्मक भूमिका को समाज में स्थापित करेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने महासभा के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। अंबावता गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सोशल मीडिया प्रमुख हैं। इसके साथ ही में जनपद व प्रदेश के अन्य संगठनों में भी पूरी तरह सक्रिय हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से सचिन अंबावता को समर्थकों द्वारा लगातार शुभकामनाएं देने का दौर जारी है।