GautambudhnagarGreater Noida

दनकौर बिलासपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति से सराबोर गणतंत्र दिवस मनाया, स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

दनकौर बिलासपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति से सराबोर गणतंत्र दिवस मनाया, स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शफी मौहम्मद सैफी

दनकौर। देशभक्ति से सराबोर हो दनकौर, बिलासपुर, मंडी श्याम नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, एवं शिक्षण संस्थानों में 75वां गणतंत्र दिवस देश के अमर शहीदों को याद और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किए गए।दनकौर नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष राजवती देवी के पुत्र दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया दनकौर कोतवाली पर प्रभारी संजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एसडीआर वी स्कूल में रजनीकांत अग्रवाल व संदीप जैन ने ध्वजारोहण किया तो द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में संजय कुमार गोयल व प्राचार्य गिरीश वत्स हतेवा स्थित डिवाइन स्कूल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर सुल्तान नागर व प्रबंधक योगेन्द्र मावी ने ध्वज फहराया। नगर पंचायत बिलासपुर कार्यालय , जे. डी. कॉन्वेंट स्कूल , आर. जी. मॉडर्न स्कूल , एच.एस. दिशा पब्लिक स्कूल , आर जी पब्लिक स्कूल में संजय भैया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया बिलासपुर स्थित कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन पर पूर्व मंत्री वेदराम भाटी व संजय भैया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। प्रेमवती कुंजीलाल जैन विद्यालय में धनेंद्र जैन व बालकिशन दास मित्तल ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया।मंडी श्याम नगर स्थित गुरुकुल में पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने झंडारोहण के मौके पर राष्ट्रीय गान के उपरांत स्कूली बच्चों से 26 जनवरी को देश में पूर्ण गणराज घोषणा और संविधान लागू किए जाने पर प्रकाश डालते हुए देश के अमर शहीदों के बलिदान को सदा याद रखने तथा अपने भविष्य और समाज व देश को विकसित बनाने हेतु शिक्षित बनने पर जोर दिया हाफिजपुर स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल में अध्यक्ष हरस्वरूप सिंह ने प्रबंधक एडवोकेट ओमवीर सिंह भाटी ने प्रधानाचार्य भगवती देवी के संचालन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Related Articles

Back to top button