श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर अध्यापक-शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष 2023, सत्र 2022-24 के छात्राध्यापको का स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर अध्यापक-शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष 2023, सत्र 2022-24 के छात्राध्यापको का स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बुद्धवार को श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर अध्यापक-शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष 2023, सत्र 2022-24 के छात्राध्यापको का स्काउट गाइड का शिविर महाविद्यालय परिसर में लगाया गया। जो पाँच दिवसीय शिविर है। इसमें दूसरे दिन प्रशिक्षक मनमोहन कुमार के दिशा-निर्देशक में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स तथा बी0एड0 विभागाध्यक्ष डाॅ0 रश्मि जहां, डाॅ0 कोकिल अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह स्काउट गाइड शिविर में दूसरे दिन झण्डा आरोहण कर छात्राध्यकों को मनमोहन कुमार द्वारा प्रत्येक टोली के टोली नायक सहित समस्त 10 टोलियों को रस्सी में गाट लगाना जैसे डाकहरी गाॅट, खूटा गाॅट लगाना, चिन्ह (-) रास्ता साफ है (x) रास्ता बन्द है। पानी साफ है। (ss) आादि के विषय में छात्राध्यापकों को जानकारी प्रदान की तथा फाइल बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश प्रदान किये। व प्रत्येक टोली के छात्राध्यकों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।