इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर कार्यालय में एक “नॉलेज शेयरिंग सेशन” गोष्ठी का हुआ आयोजन।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर कार्यालय में एक “नॉलेज शेयरिंग सेशन” गोष्ठी का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर कार्यालय में एक “नॉलेज शेयरिंग सेशन” गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे रमेश कुमार , Asstt. Director, Electrical Safety, गौतमबुद्ध नगर उपस्थित हुए। (ज्ञात हों की पिछले 6 माह से गौतमबुध नगर जिले के, सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा में, “विद्युत सुरक्षा” कार्यालय संचालित हो रहा है, पूर्व में जिले के सभी उद्यम गाजियाबाद जिले से ही संबंधित थे रमेश कुमार ने बताया कि उद्योगों में जो भी नोटिसेस विद्युत सुरक्षा कंप्लायंस के संबंध में आ रहे हैं उनसे विचलित न हों , निवेश मित्र पोर्टल पर फीस भर कर एनओसी का रिन्यूअल करा लें , इसमें कोई भी निरीक्षक आता है तो उसका विभागीय पहचान सुनिचित करते हुए उसे जानकारी साझा करें , आगुंतक निरीक्षक का सत्यापन महोदय से कर सकते हैं । विभाग उधामियो को सहयोग करेगा I जिन्होंने एनओसी नही लिया है वो भी आपने उद्यम का इलेक्ट्रिकल सेफ्टी स्वैम प्रमाणित करके दे सकते हैं निरीक्षण के उपरांत उसको एनओसी जारी कर दिया जाएगा । जल्द ही एक चेक लिस्ट विभाग से जारी की जाएगी।