GautambudhnagarGreater noida news

ब्लॉक प्रमुख विपिन भाटी घंघोला एवं पौंड मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रामवीर तंवर ने किया कुलीपुरा पुस्तकालय का किया उद्घाटन

ब्लॉक प्रमुख विपिन भाटी घंघोला एवं पौंड मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रामवीर तंवर ने किया कुलीपुरा पुस्तकालय का किया उद्घाटन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कुलीपुरा पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विपिन भाटी घंघोला एवं पौंड मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रामवीर तंवर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर अन्य अतिथि श्योराज राज सिंह , भभूति सिंह , हातम सिंह, नरेंद्र सिंह , बिजेंदर सिंह ठेकेदार, सुबोध भाटी, पवन भाटी उपस्थित रहे। सभी ग्रामवासियों द्वारा मुख्य अतिथियों का बुके एवं फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। मंच का संचालन मास्टर मेघराज भाटी ने किया।

संबोधन में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विपिन भाटी ने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद गाँव में सेवा करनी चाहिए इसके साथ ही 51000 रुपये नगद एवं हमेशा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

रामवीर तंवर ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ लैपटॉप एवं स्मार्टबोर्ड 65 इंच देने की घोषणा एवं अन्य सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। बिजेंद्र भाटी ठेकेदार ने 51000 रुपया देने की घोषणा की गयी। डॉ संजीव सिंह ठाकुर द्वारा वाटर कूलर एवं वाईफाई सहित एक साल का रिचार्ज की घोषणा की। नरेंद्र भाटी घंघोला ने भी शिक्षा के प्रति सकारात्मक विचार रखें। गाँव से मास्टर नत्थे राम ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे गाँव को पुस्तकालय बनाने की प्रेरणा घंघोला गाँव की पुस्तकालय से मिली। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवाशियों के कठिन परिश्रम एवं सहयोग से यह संभव हो पाया है। कुछ शेष कार्य भी जल्दी ही पूर्ण किए जाएँगे। इस अवसर पर अजीपाल प्रधान, मास्टर नत्थे राम, जयचंद, रणवीर सिंह, हरिंसिंह,राजेंद्र सिंह,जसबीर सिंह, अशोक कुमार, सुबोध भाटी, नरेंद्र भाटी, गुड्डू भाटी, विपिन भाटी, अंकुश भाटी, पौण्ड मैन सचिन भाटी, गजन भाटी, श्रीपाल ,हरेंद्र शर्मा, तेजसिंह मास्टर आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button