GautambudhnagarGreater noida news

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा दनकौर के तत्वाधान में निकली महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा 

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा दनकौर के तत्वाधान में निकली महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा 

ग्रेटर नोएडा ।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा दनकौर के तत्वाधान में राकेश गर्ग (पेट्रोल पम्प वाले) की अध्यक्षता में श्री द्रोणाचार्य मंदिर से अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से सुंदर सुंदर झाँकी बैंडो की मधुर मधुर धुनों एव काली माता के अखाड़ो के साथ शोभायात्रा निकाली इसमे रवि शाइन बेंड बच्चन बेंड सुपर डीजे घंटा सहनाई सुन्दर सुंदर झांकी विक्टोरिया बाहुबली बग्गी जिसमे महाराजा अग्रसेन की सवारी माँ लक्ष्मी का डोला बालाजी का डोला भामाशाह महाराणप्रताप का डोला माँ दुर्गे की सवारी भगवान गणेश जी की सवारी अनेक प्रकार के रथ से पुरे धूमधाम से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई इसमें भामामाशाह का डोला आकर्षण का केंद्र रहा इसमें भामाशाह ने दिलखोकर मिठाइया धन दौलत दर्शकों को वितरित की जिसमे मुकेश जैन ने बहुत सहयोग किया शोभा यात्रा का शुभारम्भ अध्यक्ष राकेश गर्ग चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ए डी सी पी सुधीर कुमार , एसीपी अरविंद कुमार,एसीपी जेवर,एस एच ओ जेवर, एस एच ओ दनकौर ने नारियल फोड़कर किया इस मौके पर समिति में अध्यक्ष राकेश गर्ग ने ए डी सी पी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया रजनीकांत अग्रवाल ने स्मृति चिह्न भेंट किया और संदीप जैन ने बुका देकर स्वागत किया इस मौके पर एसीपी जेवर, एसीपी ग्रेटर नोएडा,एस एच ओ दनकौर, एस एच ओ जेवर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह मंडल अध्यक्ष दनकौर गजेन्द्र सिंह और सभी सभासदों का समिति की तरफ से मनीष अग्रवाल मोहित चोकड़त संजीव मांगलिक मनीष सिंघल भट्ठे वाले सुशील बाबा पवन तायल प्रदीप गर्ग राजू उपाध्याय अशोक जूते वाले हिमांशु तायल हिमांशु मित्तल विकास गोयल सवारिया विकास गोयल आड़ती छोटू मित्तल गगन तायल मुकेश जैन अनिल मांगलिक प्रवेश मित्तल राकेश तायल विकास गोयल आटे बाली पीयूष टेंट वाले कांति चंद गोयल यसपाल मास्टर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया समिति के कोषाध्यक्ष विपिन तायल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया शोभायात्रा में अग्रसेन जी अट्ठारह गोत्र विंटेज और ओडी गाड़ी में सवार हुए जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे इस मौके पर श्रीनिवास गर्ग मोनू गर्ग विकास गोयल कपड़े वाले सोनू सिंघल अशोक मित्तल चितिज गर्ग ऋषभ जैन हैप्पी जैन ने शोभा यात्रा की व्यवस्था सभांली भोजन की व्यवस्था सचिन गोयल हार्डवेयर सोनू सिंघल विपिन तायल ने की रूप सज्जा का कार्य राजेन्द्र वर्मा ने किया जिनका समिति ने आभार व्यक्त किया समिति के प्रबंधक संदीप जैन ने सभी अग्रवाल बंधुओं और सभी व्यवस्था के सदस्यों का समिति की तरफ़ से धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।अतिथि के रूप में उपस्थित फ़िल्म निर्माता और उद्योगपति अमित जानी ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई रजनीकांत अग्रवाल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया संदीप जैन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कोषाध्यक्ष विपिन तायल ने बुका देकर सम्मानित किए और उनके साथ आए सभी लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस बारे में संदीप जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती को शांति पूर्वक सफल बनाने में पुलिस का सराहनीय योगदान रहा समस्त अग्रवाल समाज समस्त पुलिसजनों का दिल से धन्यवाद और हार्दिक आभार

Related Articles

Back to top button