Greater Noida

मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस कर्मियों ने किया छात्राओं को जागरूक।

मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस कर्मियों ने किया छात्राओं को जागरूक।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालय बुलन्दखेड़ा,ब्लॉक दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, में मिशन शक्ति 4 योजना का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय , एवं बुलन्दखेड़ा गाँव के छात्रों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को लेकर दनकौर थाना से हेड कांस्टेबल श्रीमती इंदिरा शर्मा जी ने महिलाओं और छात्राओ को जागरूक किया। उन्होंने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत सरकार के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, अनेक सरकारी योजना, गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल संबंधित सावधानी, आदि के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। दनकौर थाने से मनोज त्यागी जी ने पांच बच्चों को उनके साहस के लिए मेडल पहना कर सम्मानित किया जिसमें बुलंदखेडा से अंजलि,प्रियांशी,वंशिका,अनु एवं हिमांशी शामिल थे। दनकौर थाने से कमेलश जी ने विद्यालय में सुझाव पेटिका रखने का सुझाव दिया और कहा की किसी भी प्रकार के हिंसा को अनदेखा नही करना चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक एवं समाजसेवक अविनाश सिंह ने कहा की समाज में परिवर्तन तो आ रहा है किंतु जब तक सभी अपने हक के लिए जागरूक नही होंगे तब तक कुछ नही बदलेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती मेनका राजौरा, अमृता कटियार अविनाश सिंह, दनकौर थाने से सुमन , कमलेश पूजा एवं ललिता का सहयोग रहा।

 

Related Articles

Back to top button