अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ के अध्यक्ष पीटर श्वार्ज एवं अमेरिकल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के गवर्नर अनुज माहेश्वरी एवं डा0 अमित गुप्ता द्वारा जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डा अनुराग श्रीवास्तव के साथ जिम्स में स्थापित मधुमेह केन्द्र का किया निरीक्षण।
अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ के अध्यक्ष पीटर श्वार्ज एवं अमेरिकल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के गवर्नर अनुज माहेश्वरी एवं डा0 अमित गुप्ता द्वारा जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डा अनुराग श्रीवास्तव के साथ जिम्स में स्थापित मधुमेह केन्द्र का किया निरीक्षण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ के अध्यक्ष पीटर श्वार्ज एवं अमेरिकल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के गवर्नर अनुज माहेश्वरी एवं डा0 अमित गुप्ता द्वारा जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डा अनुराग श्रीवास्तव के साथ जिम्स में स्थापित मधुमेह केन्द्र का निरीक्षण किया गया और वहॉ मरीजों को दिये जा रहे उच्च कोटि की उपचार सुविधा की सराहना की। इससे पहले 26 अगस्त को जिम्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ के अध्यक्ष पीटर श्वार्ज की उपस्थिति में घरबरा गॉव को गोद लेकर मधुमेह मुक्त बनाये जाने की मुहिम प्रारम्भ की गयी। इस अवसर पर कई गॉववासियों उपस्थित रहे।