GautambudhnagarGreater noida news

प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण में स्वास्थ-स्वच्छता ,आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम , महिला अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनी जानकारी, बाल श्रम अपराध, महिला उत्पीड़न डिजास्टर विषय पर दी ट्रेनिंग

प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण में स्वास्थ-स्वच्छता ,आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम , महिला अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनी जानकारी, बाल श्रम अपराध, महिला उत्पीड़न डिजास्टर विषय पर दी ट्रेनिंग

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 12/08/2024 से 14/08/2024 सुरक्षा एवं संरक्षा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्राचार्य डायट द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण में स्वास्थ-स्वच्छता ,आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम , महिला अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनी जानकारी, बाल श्रम अपराध, महिला उत्पीड़न आदि डिजास्टर विषय पर ट्रेनिंग बेहतर तरीके से डायट सन्दर्भ दाता के साथ ही वाह्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ प्राथमिक उपचार एव CPR विशेषज्ञ डॉ0कौर , T.S.I राकेश कुमार यादव, Trak (Road Safety NGO INDIA)द्वारा और शिक्षकों को प्रायोगिक एवं नुक्कड़ नाटक,समुचित जानकारी प्रशिक्षण के द्वारा भी शिक्षकों को विद्यालयों, छात्रों, अभिभावकों, एवं आम जन समुदाय तक समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिससे शिक्षक एक शिक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करें जो बच्चे के अधिकारों एवं विकास के साथ नई ऊर्जा का संचार कर हर तबके तक पहुंचे और देश के विकास में बेहतर योगदान करें। यहीं हमारा उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button