Paralympics 2024 : IAS सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर मेडल, सीएम योगी ने दी बधाई
Paralympics 2024 : IAS सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर मेडल, सीएम योगी ने दी बधाई
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।पैरालंपिक में आईएएस सुहास एलवाई (IAS Suhas LY) को सिल्वर मेडल (Silver Medal) मिला है। उन्होंने बैडमिंटन में रजत पदक जीता है। बता दें कि भारत ने पैरालंपिक में अब तक 12 मेडल जीते हैं।बैडमिंटन में इस जीत के लिए सीएम योगी ने सुहास एलवाई को बधाई दी है।भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज को पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 2 सितंबर (सोमवार) को उन्हें बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स SL4 फाइनल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी लुकास माजुर के हाथों 9-21, 13-21 से हार गए। 41 साल के सुहास को टोक्यो पैरालंपिक में भी में माजुर के खिलाफ हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। उधर तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। ब्रॉन्ज मेडल मैच में शीतल-राकेश की जोड़ी ने इतालवी जोड़ी एलियोनोरा सार्टी और माटेओ बोनासिना को 156-155 से हराया.