GautambudhnagarGreater Noida

सांसद डा0 डाॅक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मेवला गोपालगढ़ एवं कानीगढ़ी जेवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

सांसद डा0 डाॅक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मेवला गोपालगढ़ एवं कानीगढ़ी जेवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों एवं जनसामान्य को वर्चुअल मोड के माध्यम से किया गया सम्बोधित

आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा ऑडियों व वर्चुअली प्रदर्शन कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संबन्धित अधिकारियों के द्वारा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में सांसद डा0 डाॅक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मेवला गोपालगढ़ एवं कानीगढ़ी जेवर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण प्रसारित किया गया, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों एवं जनसामान्य को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से सम्बोधित किया गया। भारत के प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण का सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, उप जिला अधिकारी जेवर अभय सिंह, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, नायब तहसीलदार जेवर रामकृष्ण, प्रशासन के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि गण एवं जनसामान्य के द्वारा अवलोकन किया गया।सजीव प्रसारण के उपरान्त सांसद डा0 डाॅक्टर महेश शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नये कनैक्शन एवं पात्र लाभार्थियों में कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद डाॅक्टर महेश शर्मा द्वारा जनसामान्य को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुये कहा कि ‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा। मैं शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।

शपथ समारोह के उपरान्त उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

उद्बोधन के उपरान्त उन्होंने संबन्धित विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन करते हुये जनसामान्य से वार्ता की। आयोजित जागरूकता शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी और बताया कि किस तरह से आप लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इफको नैनो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, केनरा बैंक, निक्षय दिवस-प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान-स्कूल चलो अभियान, पंचायती राज विभाग-स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार, प्रशिक्षण संस्थान संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के अंतर्गत हेल्थ डे, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग-युवक मंगल दल की सहभागिता, बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग-समग्र शिक्षा इत्यादि विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं अनुभव भी साझा किये गये। आयोजित कार्यक्रम में संबंधित अधिकारीगण, पुलिस के अधिकारीगण एवं मुख्य रूप से किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button