GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कॉन्ट्रैक्टरों के अधीन सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए जांच शिविर और ट्रेनिंग का आयोजन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कॉन्ट्रैक्टरों के अधीन सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए जांच शिविर और ट्रेनिंग का आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कॉन्ट्रैक्टरों के अधीन सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए प्राधिकरण की तरफ से प्रशिक्षण और जांच शिविर का आयोजन किया गया। करीब 50 स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में सफाईकर्मियों को खुद के स्वास्थ्य की देखरेख करने के टिप्स दिए गए। साथ ही गीला व सूखे कूड़े को सेग्रिगेट करने की भी सीख दी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर व ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर 19 जनवरी, 22 जनवरी, 24 जनवरी, 27 जनवरी और फिर 31 जनवरी को प्राधिकरण तथा अलग-अलग संस्थाओं ने मिलकर शिविर लगाए। अंतिम शिविर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन ने मिलकर आयोजित किया। एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से नुक्कड़ नाटक कराया गया और पीपीई किट भी वितरित की गई। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है ग्रेटर नोएडा और यहां के नागरिकों को स्वस्थ रखने में सफाईकर्मियों का रोल सबसे अहम है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना, हम सभी की जिम्मेदारी है। प्राधिकरण की पहल पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गए। इस तरह के प्रयास आगे भी किए जाएंगे। इस शिविर के आयोजन के दौरान प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, ओएसडी विशु राजा और वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह और ईएंडवाई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button