13 वें दिन ककोड़ क्षेत्र के चचूरा नहर से मिला बिलासपुर के वैभव सिंघल का शव, पुलिस के संरक्षण में हुआ अंतिम संस्कार। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा हुए शामिल
13 वें दिन ककोड़ क्षेत्र के चचूरा नहर से मिला बिलासपुर के वैभव सिंघल का शव, पुलिस के संरक्षण में हुआ अंतिम संस्कार। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा हुए शामिल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर निवासी व्यापारी अरुज सिंघल के लापता 16 वर्षीय इकलौते पुत्र वैभव सिंघल का शव 12 दिन बाद ककोड़ क्षेत्र के मॉट ब्रांच नहर रबूपुरा कोतवाली के गांव चचूरा नहर से रविवार को बरामद किया गया। बिलासपुर निवासी व्यापारी अरुज सिंघल उर्फ बल्ली के 16 वर्षीय इकलौते पुत्र वैभव सिंघल की बिलासपुर निवासी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। किशोर 30 जनवरी को अचानक लापता हो गया। कार्रवाई की मांग को लेकर बिलासपुर में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन चल रहा था। आरोपी द्वारा हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात पर पुलिस, एनडीआरएफ व पीएसी गोताखोर कई दिन से नहर में वैभव का शव खंगाल रही थी। रविवार को शव मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम कराकर घर पहुंचने के बाद दुखित परिजनों ने गमगीन माहौल में नम आंखों से वैभव के शव का अंतिम संस्कार किया। शव यात्रा में शोकाकुल परिजनों के अलावा सांसद डॉ महेश शर्मा एवं क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान कस्बे में भारी पुलिस पीएसी आदि के साथ जॉइंट कमिश्नर शिव हरी मीणा ब्लैक कमांडो के साथ मौजूद रहे