हर वर्ष की तरह जय बाबा मोहन राम की मूर्ति का नौवां वार्षिकोत्सव बुधवार को बागपुर गांव में, शामिल होंगे हजारों लोग
हर वर्ष की तरह जय बाबा मोहन राम की मूर्ति का नौवां वार्षिकोत्सव बुधवार को बागपुर गांव में, शामिल होंगे हजारों लोग।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जय बाबा मोहन राम की मूर्ति का नौवां वार्षिक उत्सव ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बागपुर गांव में 18 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा यह जानकारी हमें कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र नागर ने दी उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे हवन होगा और 10:00 बजे से रागनियों का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें जयवीर भाटी एंड पार्टी के जयवीर भाटी राहुल बालियान नरेश नागर ज्ञानेंद्र सरधाना अजय भड़ाना और लेडीज कलाकार संध्या चौधरी प्रीति चौधरी कोमल चौधरी रागनी पेश करेंगे उन्होंने बताया कि 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा देवेंद्र नागर ने बताया कि हर वर्ष वह इस आयोजन को करते हैं जिसमे दूरदराज के और आसपास के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं इस बार उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अधिकारी और क्षेत्र के लोग शामिल होंगे