1977 से गरीब लोगों को नृत्य गायन कंप्यूटर की ट्रेनिंग दे रहीं डॉ कल्पना भूषण भारत के महारथी पुरुस्कार से हुईं सम्मानित।
1977 से गरीब लोगों को नृत्य गायन कंप्यूटर की ट्रेनिंग दे रहीं डॉ कल्पना भूषण भारत के महारथी पुरुस्कार से हुईं सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। डॉ कल्पना भूषण को भारत के महारथी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में उनके सराहनीय कार्य के लिए । डॉ कल्पना जो की एक राजकुमारी की बेटी हैं एक एनजीओ चलाती है कल्पना कला केंद्र में 1977 से जहां गरीब बीपीएल लोगो को नृत्य गायन कंप्यूटर स्वच्छता इत्यादि सिखाया जाता है बिल्कुल निःशुल्क और सीखने के बाद उन्हें नौकरी, पैसा कमाने और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये सक्षम बनाया जाता है डॉ कल्पना यह सब अपने बलबूते पर करती हैं उनके पास ना सीएसआर है न ही उन्होंने किसी से कभी आर्थिक मदद ली यही बात वो अपने शिष्यों को समझाती हैं आज न जाने कितने ही लोग अपना करियर बना चुके हैं, अपना ही नहीं अपने परिवार को भी सम्भाल रहे हैं