GautambudhnagarGreater noida news

एनटीपीसी दादरी द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामों में फॉगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव अभियान का हुआ शुभारंभ

एनटीपीसी दादरी द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामों में फॉगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव अभियान का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्रामों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव हेतु वार्षिक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरजनित रोगों जैसे मलेरिया और डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण स्थापित करना है।इस वार्षिक अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में वर्ष में छह बार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। अभियान को प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए एक छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गई है, जिससे ग्रामों के प्रत्येक कोने में पहुँच सुनिश्चित हो सके।इस अभियान का विधिवत शुभारंभ के. चंद्रमौलि, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), निधि मेहरा, कार्यपालक (CSR), तथा संबंधित ग्रामों के प्रधानगण भी उपस्थित रहे।एनटीपीसी दादरी के इन प्रयासों से क्षेत्र में मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों के प्रकोप को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है। यह पहल न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा करती है, बल्कि क्षेत्र में स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।एनटीपीसी दादरी की यह पहल स्वास्थ्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है और यह सुनिश्चित करती है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँच सके।

Related Articles

Back to top button