GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाएगा एनपीसीएल, दूसरे फेज में 180 युवाओं का चयन

पहले फेज में एनपीसीएल की मदद से 211 युवाओं को बड़ी कंपनियों में मिली थी नौकरी एनपीसीएल के सीएसआर कार्यक्रम “सक्षम: कौशल और आजीविका” का हो रहा व्यापक असर

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाएगा एनपीसीएल, दूसरे फेज में 180 युवाओं का चयन

पहले फेज में एनपीसीएल की मदद से 211 युवाओं को बड़ी कंपनियों में मिली थी नौकरी
एनपीसीएल के सीएसआर कार्यक्रम “सक्षम: कौशल और आजीविका” का हो रहा व्यापक असर

ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखनेवाले 180 युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगी। एनपीसीएल ने अपनी इस मुहिम के तहत दूसरे फेज में जार्ज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एनपीसीएल ने आस-पास के गांवों से 180 स्थानीय युवाओं का चयन किया है। इन युवाओं को एनपीसीएल की ओर से तीन प्रमुख व्यवसायों, डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट में प्रशिक्षण देकर उन्हें अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल युवाओं को थ्योरी और प्रेक्टिकल पाठ्यक्रम के साथ-साथ अलग-अलग कंपनियों का टूर भी कराया जाएगा और प्रशिक्षण पूरा करने पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इतना ही नहीं एनपीसीएल इन युवाओं के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन करेगा जिसके जरिए कम से कम 75 फीसदी युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।एनपीसीएल ने इस पहल के तहत पहले चरण में ग्रेटर नोएडा में अपने लाइसेंस क्षेत्र के 23 गांवों से 300 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया था। एनपीसीएल को ये बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि पहले चरण में प्रशिक्षण के बाद 211 युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने का ऑफर मिला जिसमें टेक महिंद्रा, रिलायंस, शॉपर्स स्टॉप और पेटीएम जैसे नाम शामिल हैं।एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा का कहना है, “सीएसआर प्रोजेक्ट ‘सक्षम’ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी दिलाना है। हमारा ये प्रयास स्थानीय समुदाय के जीवन को और बेहतर बनाने में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एनपीसीएल आगे भी स्थानीय युवाओं को जरूरी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करता रहेगा”।

Related Articles

Back to top button