बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल बम्बावड में स्व0 बीरनारायण की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल के 20 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल बम्बावड में स्व0 बीरनारायण की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल के 20 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल बम्बावड गौतमबुद्ध नगर में स्व0 बीरनारायण की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल के 20 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को प्रभावित किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार जोगेंद्र सिंह उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में ग्रामीण छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कभी भी अपने को किसी से कम मत मानो और अपनी मेहनत के बल पर आगे बढने के लिए निरतंर प्रयास करने से आप अपने उद्देश्य में निश्चित रूप से सफल होंगे । मानवाधिकारों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके मानवाधिकारों का हनन होता है तो आप राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मदद ले सकते हैं जो कि नि:शुल्क है इसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक लाल बहार ने छात्रों को सदैव सकारात्मक रहते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया। विगत सत्र में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान प्रतीक देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजयपाल नागर, देवराज नागर , गजेंद्र खारी, अजबसिंह भाटी, हरेंद्र नागर, ब्रह्मपाल शाह , राजेश नागर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।