Greater Noida
बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, 48 लाख का जुर्माना, 28 मामले दर्ज।एक साथ कई गांवों में छापेमारी, बिजली की चोरी से चल रहा था स्टोन क्रशर
बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, 48 लाख का जुर्माना, 28 मामले दर्ज।एक साथ कई गांवों में छापेमारी, बिजली की चोरी से चल रहा था स्टोन क्रशर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान में बिसरख गांव में डूब क्षेत्र में बारात घर
के पास चोरी की बिजली से चल रहे स्टोन क्रशर का पर्दाफाश किया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस छापेमारी के दौरान रवींद्र नाम का शख्स विद्युत ट्रांसफॉर्मर से अवैध केबल डालकर 66 किलोवाट बिजली
लोड जोड़कर स्टोन क्रशर का संचालन करते पकड़ा गया। इस परिसर में 25 एचपी का ट्यूबवेल का कनेक्शन भी लगा है लेकिन उपभोक्ता रवींद्र अवैध तरीके से लोड जोड़कर बिजली की चोरी से स्टोन क्रशर का संचालन
कर रहा था।एनपीसीएल ने अपने इस अभियान के तहत ग्राम तुगलपुर में भी बिजली की चोरी पकड़ी। यहां प्रकाश प्रधान नाम
का शख्स मार्केट में ट्रांसफॉर्मर से सीधे तार जोड़कर साढ़े 5 किलोवाट बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। इसशख्स ने बिजली का कोई कनेक्शन नहीं ले रखा है।बिजली चोरों के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम के तहत एनपीसीएल की अलग-अलग टीमों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बिसरख और तुगलपुर के अलावा भोला रावल, घोड़ी बछेड़ा, बिलासपुर, नवादा, शफीपुर और बिरोडा में भी छापेमारी की। एक साथ कई गांवों में हुई इस छापेमारी के दौरान कुल 189 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस कार्रवाई में जहां बिजली चोरी के कुल 28 मामले दर्ज किए गए वहीं 48 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर के विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। एनपीसीएल सभी ग्रेटर नोएडा में सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन के जरिए ही बिजली का इस्तेमाल करें, अगर कोई शख्स बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी