EducationGreater Noida

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान,जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन पोस्ट द्वारा आयोजित आईआईआरएफ एजुकेशन इंपैक्ट अवार्ड 2023 में एम्पलाईेबिलिटी कैटेगरी में मिला अवार्ड।

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान,जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन पोस्ट द्वारा आयोजित आईआईआरएफ एजुकेशन इंपैक्ट अवार्ड 2023 में एम्पलाईेबिलिटी कैटेगरी में मिला अवार्ड।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ़ वर्ल्ड एकेडमिक्स द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव -चैलेंजिस एंड ऑपच्यरुनिटीज इन टेक्निकल एजुकेशन इन इंडिया पोस्ट G20 आयोजित किया गया Iइस कॉन्क्लेव में ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के अध्यक्ष टी जी सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I इस कॉन्क्लेव में वर्कप्लेस रेडी ग्रैजुएट्स, रियलाइज्ड वर्कप्लेस एवं मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस विषयों पर विभिन्न पैनल डिस्कशन के माध्यम से आए हुए एक्सपर्ट पैनलिस्ट ने अपने विचार रखेंI इसी श्रृंखला में प्रतिष्ठित मैगजीन एजुकेशन पोस्ट के रिसर्च विंग के द्वारा किए गए सर्वेक्षण में विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित महाविद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया थाIविभिन्न कैटेगरी के पाठ्यक्रमों के अनुसार उनके सर्वेक्षण की कैटेगरीज भी अलग-अलग थी I आईआईआरएफ सेंटर इंस्टीट्यूशन रिसर्च द्वारा किए गए सर्वेक्षण में बिजनेस स्कूल की कैटेगरी में जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान को एजुकेशन इंपैक्ट अवार्ड 2023 में एक्सीलेंट बी स्कूल फॉर एम्पलाईेबिलिटी के अवार्ड प्रदान किया गया I संस्थान की तरफ से निर्देशक डॉ भूपेंद्र कुमार सोम जी ने अवार्ड को ग्रहण किया I इसके साथ ही संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों भी इस कॉन्क्लेव का हिस्सा बने I जीएनआईओटी समूह के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता जी, एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने जीआईएमएस संस्थान के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां प्रेषित की I उन्होंने संस्थान की उपलब्धि में सभी के योगदान की प्रशंसा करते हुए भविष्य में स्वयं द्वारा स्थापित कीर्तिमान को नए पायदान तक ले जाने के लिए और प्रयास करने के लिए भी आह्वान कियाI संस्थान के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह जी ने संस्थान के निदेशक, शिक्षक गणों, विद्यार्थियों,एवं कार्यरत समस्त कर्मचारी को बधाइयां दी और नए कीर्तिमान के प्रति अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button