GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग का एनजीओ विजिट कार्यक्रम हुआ आयोजन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग का एनजीओ विजिट कार्यक्रम हुआ आयोजन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने अपने छात्रों को मंगलवार 13 अगस्त को ‘ओरिएनटेशन विजिट’ कार्यक्रम के तहत एनजीओ ‘C3- Collaborate to Create Change’ का विजिट करवाया । इस अवसर पर एनजीओ का काम बेहतर तरीके से समझने के लिये छात्रों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिरसा का निरीक्षण भी किया ।समाज कार्य विभाग हर साल अपने विभाग के छात्रों के लिए विभिन्न संस्थाओं का ‘विजिट प्रोग्राम’ आयोजित करता है । इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की ओर प्रयासरत एनजीओ C3- Collaborate to Create Change में विभाग ने विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर C3 सहयोगी रीता सिंह ने एनजीओ के पूरे काम को टीम के सामने प्रस्तुत किया और छात्रों के तमाम सवालों के जवाब भी दिये। उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिरसा की शिक्षिकाओं ने भी टीम के साथ मुलाक़ात की ।गौरतलब है की गौतम बुद्ध विविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफ रविंद्र कुमार सिन्हा और कुलसचिव महोदय डॉo विश्वास त्रिपाठी का विशेष रूप से छात्रों के पूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित रहता है जिसमें वह छात्रों को शिक्षा के साथ साथ फील्ड लर्निंग के लिए सदा प्रेरित करते हैं और उनके इसी दूरदर्शी नेतृत्व को सम्पूर्ण रूप देने के उदेश्य से यह एनजीओ विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस विजिट प्रोग्राम का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया जो छात्रों को सदा सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करती हैं ।एनजीओ विजिट के दौरान समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डॉo सिद्धारामु, डॉo राहुल कपूर और नवनीत सिंह छात्रों के साथ मौजूद रहे।समाज कार्य विभाग के छात्रों की टीम में छात्र अभिषेक, सूरज, भूमिका, रिद्धि, केविन, शादाब, पूजा, आकृति, ख़ुशी, चंचल, जीतेन्द्र, हर्षु, आकांक्षा, केशव और ब्राइट्सन शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button