GautambudhnagarGreater Noida

दनकौर क्षेत्र के भट्ठा पारसौल में धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) के तत्वाधान में नेत्र ज्योति सम्मान समारोह-2024 का हुआ आयोजन।

दनकौर क्षेत्र के भट्ठा पारसौल में धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) के तत्वाधान में नेत्र ज्योति सम्मान समारोह-2024 का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के भट्ठा पारसौल के उदय गार्डन में धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) के तत्वाधान में नेत्र ज्योति सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य किए जाने लोगों को विशेष सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रो0 एससी गर्ग सिकंद्राबादी, चिकित्सा के क्षेत्र में डा0 सुनील फौजी उस्मानपुर, महिला सशक्तिकरण के लिए सुनीता सक्सेना सिकंद्राबादी और समाज सेवा के क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के बिरौंडा गांव निवासी व भारतीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के गौतमबुद्धनगर जिला महामंत्री अयुब खान सैफी को स्मृति चिन्ह, पटका और नेत्र ज्योति पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) सहयोग और अमूल्य योगदान देने के लिए ड0 गुलशन पत्रकार, हरीश शर्मा पूर्व बैंक मैनेजर, राजेंद्र शर्मा पूर्व पोस्ट मास्टर, गौरीदत्त शर्मा, देवी राम शर्मा पूर्व शिक्षक, शंभूदयाल शर्मा, मोमराज हरितवान, संगीत मंडली से सतपाल धनौरी, राजपाल, रामवीर, हरवीर, कवि प्रहलाद हिरनौटी, प्रहलाद महाशय वैलाना, टेकराम अमीपुर, महीपाल सिंह निलौनी, डा0 शेरपाल सिंह झाझर, पवन, डा0 सतवीर चांदपुर, हकीमुद्दीन को पगडी, स्मृति चिन्ह और पटका तथा नेत्र ज्योति पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं नेत्र ज्योति शिविर में आए चिकित्सक और उनके स्टॉफ को प्रशस्त्रि पत्र, पटका और नेत्र ज्योति पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी देवेंद्र चौधरी, डा0 राजेश गौतम और लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर की प्रधानाचार्य डा0 मिथलेश गौतम का धर्मार्थ जन सेवा समिति रजि0 के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’, संरक्षक गौरदत्त शर्मा, देवी राम मास्टर, राजेंंद्र शर्मा पूर्व पोस्टमास्टर, हरीश शर्मा पूर्व बैंक मैनेजर आदि पदाधिकारियों ने सम्मान प्रतीक, पटका और नेत्र ज्योति पत्रिका प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) के उपाध्यक्ष मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ पत्रकार ने किया। धर्मार्थ जनसेवा समिति (रजि0) के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 13 सितंबर-2023 से शुरू होकर 13 मार्च-2024 तक आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर अब पुनः 13 सितंबर-2024 से प्रतिमाह की 13 तारीख को आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button