श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में किया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में किया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 के0पी0 सिंह जी (सेवा निवृत्त प्राचार्य) डी0पी0बी0एस0 (पी0जी0) कॉलिज, अनूपशहर, (बुलन्दशहर) उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में ‘‘रमन प्रभाव, प्रकाश प्रकीर्णन और सुपर कंडेवटिविटी’’ विषय पर छात्र/छात्राओं से विस्तृत चर्चा की।
साथ ही कहा कि आज विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर हमें विज्ञान की शक्ति और इसके हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव को समझने का अवसर मिलता है। विज्ञान ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, हमें नई चीजें सीखने का मौका दिया है और हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा और विज्ञान को एक दूसरे का पूरक बताया। उप्रपाचार्य डॉ0 रश्मि गुप्ता ने सी0बी0 रमन जी का संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के सहायक आचार्यगण डॉ0 देवानन्द सिंह (विभागाध्यक्ष, कला विभाग) डॉ0 अनुज भड़ाना, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 रेशा, अमित नागर, महींपाल सिंह, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया व छात्र/छात्राओं ने भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।