आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में नेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में नेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। शहर के नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें चैलेंज, अपॉर्चुनिटी और बेस्ट प्रैक्टिसेज बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ग्रुप डॉयेक्टर डॉ. केके पालीवाल और कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ अभिन्न बख्सी भटनागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कॉन्फ्रेंस का सेशन दो भाग में किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के रिटार्ड मेजर जनरल राजन कोचर व एक्सिस बैंक के वाइस चेयरमेन उत्पल मुखर्जी, और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप एसोमैक मशीन के डॉयरेक्टर निर्मल सिंह व इंपेटस टेक्नोलॉजी में आर्किटेक्ट डिजाइनर कार्तिक गोयल ने भाग लिया। इस दौरान राजन कोचर ने कहा कि साल 2018 में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग एआई के उपयोग का अध्ययन करने के लिए एक टॉक्स फोर्स का गठन किया था। भारतीय सेन में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। एआई तकनीक से लैस सेना के पास मानव रहित टैंक, हवाई यान, और रोबोटिक हथियार होंगे. इससे सेना अपने ऑपरेशन बेहतर तरीके से कर पाएगी। वहीं बैंकिग में एआई का उपयोग नया नहीं है। प्रारंभ में, बैंकिंग प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए सरल स्वचालन उपकरण का उपयोग किया जाता था, लेकिन आज के एआई उपकरण ने सटीकता, गति और निर्णय लेने की क्षमताओं को बढ़ाकर इसे एक कदम आगे बढ़ा दिया है। इस दौरान संगोष्ठी में कार्तिक गोयल व निर्मल सिंह ने भी अपने विचार छात्रों के समक्ष रखे। दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली,महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश, मणिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान,मिजोरम यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा, जिम्स कॉलेज, एच आई एम टी ग्रेटर नोएडा, जीएल बजाज ग्रेटर नोएडा, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, सहित दिल्ली- एनसीआर के कई कॉलेज द्वारा 100 से अधिक शोधपत्र आए जिसमें से 73 प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मैनेजमेंट कॉलेज के सभी डीन, एचओडी, फैक्लटी और अनेक छात्र मौजूद रहे।