हाईरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा में आयोजित रोजगार मेले का सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने किया शुभारंभ,रोजगार मेले में 589 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित।
हाईरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा में आयोजित रोजगार मेले का सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने किया शुभारंभ,रोजगार मेले में 589 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्धनगर द्वार हाईरैंक बिजनेस स्कूल, ए-42 सुशील मार्ग, इन्स्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर-62 नोएडा गौतमबुद्धनगर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले का शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर सांसद डॉ० महेश शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर जनार्दन सिंह के द्वारा किया गया। माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 28 कम्पनियो ने प्रतिभाग किया एवं 1145 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 589 अभ्यर्थियों को चयनित/शोर्टलिस्ट की सूची प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि एम. लता गौतम, निदेशक केन्द्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।