तार्किक सोच से हल होते हैं गणित के सवाल। जया घोष
तार्किक सोच से हल होते हैं गणित के सवाल। जया घोष
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गणित के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली व ग्रेटर नोएडा के एवीजे हाइट्स जीटा 1 निवासी जया घोष ने बताया की गणित के सवाल हल करना उनके लिए एक शौक जैसा है।जया घोष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 2010 में एमबीए (एचआर) की डिग्री भी प्राप्त की। कॉर्पोरेट जगत और मैथमेटिक्स बुक्स राइटिंग के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, उन्होंने लेखिका, संपादक और शिक्षिका के रूप में एक लंबा सफर तय किया है। उनके अनुभव की व्यापकता राष्ट्रीय (सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड) और अंतर्राष्ट्रीय (सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि) स्कूल पाठ्यक्रम डेवलपमेंट तक फैली हुई है।सही कौशल और अनुभव से लैस होकर, उन्होंने अपना अध्ययन केंद्र शुरू किया जहां वह नवीन तकनीकों का उपयोग करके पाठ्यचर्या गणित, प्रतियोगी परीक्षाओं और कौशल विकास के लिए कोचिंग प्रदान करती हैं।जया घोष मानती है की खेल-खेल में बच्चों को मेंटल मैथ्स की ट्रेनिंग दी जनि चाहिए जिससे की उनकी संज्ञानात्मक क्षमताओं में सुधार लाया जा सके। जया घोष की मानें, तो स्कूलों में मैथ्स पढ़ाने का तरीका बदलना चाहिए। बच्चों कोसिलेबस के अलावा उनके जीवन से जुड़ी रोजमर्रा की गतिविधियों में गणित के उपयोग आदि के बारे में बताया जाए, तोसंभव है कि उनके भीतर बैठे डर को दूर किया जा सके।ऐसी दुनिया में जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अक्सर महंगी होती है, जया घोष अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं,जिसमे वो फ्री में गणित के टॉपिक्स भी पढ़ाती है। इस प्लेटफार्म पर वो बच्चो को बेसिक एंड एडवांस गणित की आसानी से हल करने की टिप्स एंड ट्रिक्स बताती है।