एसीएफ टीम दूसरे दिन 528 घर भ्रमण के दौरान 21 संभावित मरीजों को किया चिन्हित।
एसीएफ टीम दूसरे दिन 528 घर भ्रमण के दौरान 21 संभावित मरीजों को किया चिन्हित।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । सक्रिय खोज अभियान एसीएफ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 10 टीमों द्वारा 528 घरों में भ्रमण के दौरान 2853 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया । जिसमें से 21 संभावित मरीजों को चिंहित कर बलगम एकत्रित के लिए बलगम पात्र दिया गया । टीम द्वारा संभावित मरीजों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सुबह का बलगम पात्र में एकत्र कर निःशुल्क जांच हेतु दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज कर जांच किया जाएगा । जांच के पश्चात टीवी मरीज को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा । उक्त जानकारी दीपक कुमार शर्मा एसीएफ सुपरवाइजर ने दी । इससे पहले बिलासपुर स्थित शहीद उद्यान परिसर से एसीएफ टीम को पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा द्वारा हरीझंडी दिखा रवाना किया गया । इस दौरान सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति में अगर यह कोई भी लक्षण पाया जाता है । जैसे कि दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी व बलगम में खून का आना । लम्बे समय तक बुखार का रहना । रात में कमर पर ज्यादा पसीने का आना । अचानक वजन या धूप का काम हो जाना । शरीर पर कहीं भी गांठ का होना । ऐसा व्यक्ति टीवी रोग का संभावित मरीज हो सकता है । अगर व्यक्ति में ऐसा कोई भी लक्षण आपको मिले तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज उसकी जांच कराना सुनिश्चित करें । इस मौके पर डाक्टर तकी इमाम, डाक्टर श्यामवीर, संगीता, कमलेश, नीतू, सुनीता, गायत्री, मोना, राखी, माही, सुमन, जगरेश, वंशिका, संजना, फूलमाला, हुस्नबानो, दिलजहान, सीमा, मंजू, सविता नागर, आशा, सुनीता, तारा, सुमन, सविता, सुमित, प्रभा, सुशीला, विमला, मंजू शर्मा, सुनिता, बबीता, कपिल प्रधान, शंकर नागर, माजिद अली, हरीश योगी, मोहित योगी, सुनील योगी, हरीश शर्मा, हरियल आदि मौजूद रहे ।