GautambudhnagarGreater Noida

बुलंदखेड़ा में भी बनेगी लाइब्रेरी, वंशिका भाटी की मांग पर ग्राम पाठशाला की टीम पहुंची गांव में

बुलंदखेड़ा में भी बनेगी लाइब्रेरी, वंशिका भाटी की मांग पर ग्राम पाठशाला की टीम पहुंची गांव में

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्राम पाठशाला जिसका मिशन है हर गांव में एक लाइब्रेरी हो अभी कुछ दिन पहले दनकौर क्षेत्र के बुलंदखेड़ा गांव में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनता दरबार लगाया था उसे दौरान वहां की एक छात्रा वंशिका भाटी ने मांग की थी गांव में एक लाइब्रेरी बनाई जाए विधायक ने आश्वासन दिया था कि जल्दी गांव में लाइब्रेरी बनेगी रविवार को ग्राम पाठशाला की टीम बुलंद खेड़ा गांव में पहुंची और उन्होंने एक जगह चिन्हित की जहां पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी ग्राम पाठशाला टीम से लालबहार,अजयपाल नागर, देवराज नागर ,अरविंद नागर,अमित भाटी सहित काफी लोग पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां काम चालू हो जाएगा और छात्र-छात्राओं को एक लाइब्रेरी मिलेगी जिसका उन्हें फायदा मिलेगा इस मौके पर छात्र वंशिका भाटी ने भी टीम ग्राम पाठशाला और जेवर विधायक का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अजयपाल नागर ने बताया कि हमारा मकसद है कि हम गांव जाकर छात्रों को और उनके परिजनों को ग्राम पाठशाला बनाने के लिए प्रेरित करें जिससे उनका भविष्य सुधर सके वहीं ग्राम पाठशाला के अमित भाटी का कहना है कि लाइब्रेरी बनने से युवाओं को बहुत अधिक फायदा होगा उन्होंने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के इस प्रयास की भी सराहना की इस मौके पर गांव के अजय फौजी और विनोद भाटी ने भी ग्राम पाठशाला का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button