GautambudhnagarGreater noida news

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा द्वारा मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम हुआ आयोजित।

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा द्वारा मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम हुआ आयोजित।

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली एनसीआर स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीजीडीएम कोर्स के द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें संस्था की ओर से तीन सौ विद्यार्थियों एवं पचास शिक्षकों को वैश्विक परिवेश एवं अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण को समझने एवं अनुभव करने के उद्देश्य से मलेशिया भेजा गया ।जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के द्वितीय वर्ष के छात्र बाइस सितंबर से तीन अक्टूबर तक मलेशिया स्थित माहसा यूनिवर्सिटी में एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करेंगे I
जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया की इस तरीके के इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के साथ साथ आज के इस बदलते परिवेश में वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करना एवम अध्यनरत विद्यार्थियों को वैश्विक प्रबंधन के साथ व्यापार के नए आयामों से अवगत कराना है।संस्था द्वारा आयोजित इस सर्टिफिकेशन कोर्स के अंतर्गत शिक्षक एवं अध्यनरत विद्यार्थी मुख्य रूप से इंटरनेशनल ट्रेड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , मैनेजमेंट थ्रू ब्लॉकचैन एवं इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, समेत कई अन्य विषयों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे साथ ही साथ इन सर्टिफिकेशन कोर्सेस के अलावा माहसा यूनिवर्सिटी मलेशिया के शिक्षकों द्वारा कई अन्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे Iमलेशिया के इस पांच दिनों के अपने प्रवास के दौरान छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा वहां की कई औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण के साथ साथ मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर दर्शनीय स्थलों और अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा और वैश्विक आर्थिक दृष्टि की आधुनिक स्थिति का भी आनंद लेंगे। मलेशिया का इंडिपेंडेंस स्क्वायर, किंग्स पैलेस,जेनेवा, बातु गुफाएं जैसी कुछ चुनिंदा जगहों पर छात्र भ्रमण भी करेंगे I
विद्यार्थियों को सहजता एवं मार्गदर्शन करने हेतु संस्थान की तरफ से पचास शिक्षकों का एक बड़ा समूह भी छात्रों के साथ मलेशिया गया है I
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया की द्वारा विद्यार्थियों के हित में इस तरह के कई और भी आयोजन निरंतर जारी रहेंगे और संस्था अपने यहां अध्यनरत विद्यार्थीयों के समग्र विकास हेतु हमेशा प्रयासरत है।उन्होंने बताया की इस वर्ष संस्था द्वारा बच्चों के विकास हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन मलेशिया देश में बाइस सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जा रहा है ।मलेशिया के लिए रवानगी के समय विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया की इस भ्रमण के दौरान जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, भारत एवम महसा यूनिवर्सिटी, मलेशिया के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया है जिससे दोनों संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वैश्विक शिक्षा, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभव के अवसर भी प्रदान करेगा। इस महत्त्वपूर्ण समझौते के तहत दोनों संस्थान शिक्षा, शोध, और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करेंगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने और सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
संस्था के निदेशक ने बताया की संस्था द्वारा महसा युनिवर्सिटी के अलावा मलेशिया देश की कुछ और यूनिवर्सिटी के साथ कई महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर किए गए है।

Related Articles

Back to top button