GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन ने 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया रंगारंग कार्यक्रम

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन ने 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया रंगारंग कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा।इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन ने 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम किया। संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने ध्वज फहराया तथा सभी उधमियों को एकजुट रहकर देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भागीदारी करके देश की प्रगति में सहयोग करने का मंत्र दिया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पी के तिवारी ने सभी उधमियों को एकजुट रहकर संस्था को मजबूत करने का आव्हान किया।

उपाध्यक्ष पी एस मुखर्जी ने बताया कि संस्था ने इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के प्रतिभाशाली बच्चो एव महिला उधमियों को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया। संस्था ने UPSIDA एव GNIDA के औद्योगिक क्षेत्रों के सफाई कर्मियों को भी UPSIDA के प्रबंधक हरिओम सिंह की उपस्थित में सम्मानित किया। नीरज गुप्ता ने कहा कि इन्ही सफाईकर्मियों की वजह से हम साफ सुथरे माहौल में अपनी फैक्ट्री चला पाते है। इस अवसर पर देशहित में ग्रीन एनर्जी पर जोर देते हुए सभी उधमियों को सोलर लगाने के फायदे एव सोलर लगाने पर सरकार की योजनाओ के विषय मे जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विशाल गोयल,अभिषेक जैन, संजीव शर्मा,कमल सिंह,पवन गर्ग, महिपाल सिंह,नरेंद्र सोम, सुशील शर्मा,अरविंद भाटी,अदित्य घिडियाल,अनिल शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, अनिल सिंह, अखिल कुमार, भारत भूषण, जयप्रकाश, कपिल यादव, जगदीश सिंह, केशव सिंह,रवि प्रजापति, राहुल जादौन,विवेक चौहान, निशांत तेवतिया,जसबीर सिंह,राजेश त्रिपाठी सहित सैंकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button