EducationGreater NoidaGreater noida news

एसबी इंटरनेशनल स्कूल बागपुर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत हाई स्कूल में निकिता सिंह, इंटरमीडिएट में प्रीत अवाना बने टॉपर

एसबी इंटरनेशनल स्कूल बागपुर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत हाई स्कूल में निकिता सिंह, इंटरमीडिएट में प्रीत अवाना बने टॉपर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई के परीक्षाफल परिणाम में एस बी इंटरनेशनल स्कूल बागपुर का परिणाम शत प्रतिशत रहा इस बारे में हमें स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल में 36 बच्चों ने परीक्षा दी और इंटरमीडिएट में 46 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें हाई स्कूल में निकिता सिंह टॉपर रही उन्होंने 94% रिया सिंह ने 92% अंक प्राप्त किए इसके अलावा ध्रुव शर्मा और कशिश को भी महत्वपूर्ण अंक मिले इंटरमीडिएट में प्रीत अवाना टॉपर रहे उन्होंने 91% अधिक प्राप्त किए स्कूल की प्रधानाचार्या रतन शर्मा ने बताया कि हमारा स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बागपुर गांव में स्थित है हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम पेरेंट्स की उम्मीदों पर खरे उतरे और बच्चों का अच्छा परिणाम उनको दे सकें उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज के अलावा स्पोर्ट्स पर भी दिया जाता है और हमें पेरेंट्स का भी पूरा सहयोग मिल रहा है जिस कारण हमारी संस्था लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है

Related Articles

Back to top button