नवनिर्मित चौना से नगला नहर पर पुल के निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल सिंह नागर व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी हुए शामिल
नवनिर्मित चौना से नगला नहर पर पुल के निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल सिंह नागर व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी हुए शामिल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने दादरी विधानसभा के ग्रेटर नोएडा सहित एक्सटेंशन के क्षेत्रों में ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों (ग्राम-चौना एनटीपीसी, पार्क एवेन्यू गौड सिटी, प्रेम विहार पंचकुला छपरौला, हरमुख अपार्टमेंट, बीटा-1, साया जियोन गौर सिटी-1, व्हाईट ऑर्चिड गौड सिटी-2, पार्श्वनाथ ईडन, अल्फा-2, एवं डेल्टा-1) दौरा किया और क्षेत्र के नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमें रोड, स्ट्रीट लाईट, पार्क एवं सोसायटी की आतंरिक समस्याएं प्रमुख रही। एनटीपीसी के सीएसआर फण्ड से प्राथमिक विद्यालय चौना के कक्ष-कक्षा का निर्माण का लोकार्पण एवं चौना में नवनिर्मित चौना से नगला नहर पर पुल का निर्माण जो (कार्यदायी संस्था उपरी मांट शाखा खण्ड गंगा नहर खुर्जा द्वारा निर्मित) के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं के कर कमलों द्वारा किया गया।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कुछ कार्य कराये जा चुके है और कुछ शेष रह गये है, शीघ्र ही उन कार्यों को अधिकारियों से वार्ता कर पूर्ण कराए जायेंगें। प्राधिकरण से एफओबी की मांग लगातार की जा रही थी उसको भी प्राथमिकता के आधार प्रारंभ करा दिये गये है। रजिस्ट्री का प्रमुख मुद्दा जो काफी लंबे समय से चल रहा था उसको सांसद द्वारा प्रमुखता से प्रदेष सरकार से संवाद कर उसको भी लागू कराने का कार्य किया। जिसका लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। सीएसआर के माध्यम से क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से क्षेत्र को सवारने का कार्य किया।जिसमें सुरेन्द प्रधान चौना, विचित्र तोमर, मण्डल अध्यक्ष, सुभाष भाटी, नरेंद्र प्रधान बिसहाडा, मनोज जिला पंचायत सदस्य, देवा भाटी, रिंकू प्रधान, अम्बरीष भाटी पूर्व ब्लाक प्रमुख, ईश्वर भाटी, कालूराम शर्मा, प्रेम प्रधान, सरदीप नागर, सीताराम शर्मा, मुकेश चौहान मण्डल अध्यक्ष जारचा, महेश शर्मा मंडल अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा, दीपक यादव, जिनेन्द्र चौरसिया जितेन्द्र शर्मा, सुलोचना चक्रवर्ती, ममता तिवारी, प्रतिभा उपस्थित रहें।