GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर के ऐतिहासिक दंगल में 125 किलो भार विजेता बने आकाश नागर और 96 किलोभार में विजेता बने भीम सिंह यादव। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और राकेश टिकैत, सतबीर नागर भी हुए शामिल

दनकौर के ऐतिहासिक दंगल में 125 किलो भार विजेता बने आकाश नागर और 96 किलोभार में विजेता बने भीम सिंह यादव। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और राकेश टिकैत, सतबीर नागर भी हुए शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में 96 किग्रा0 व 125 किग्रा0 भार वर्ग दंगल का आयोजन किया गया। 101वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 को दोपहर 04ः00 बजे से कुश्ती दंगल का शुभारम्भ राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) व क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह विधान सभा क्षेत्र जेवर ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर संयुक्त रूप से फीटा काट कर किया। जिनका प्रबन्ध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मान किया गया साथ कोतवाली प्रभारी दनकौर मुनेन्द्र सिंह का भी स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मान किया गया। दंगल गोविन्दा हाउसिंग लि0, कमला नगर आगरा के सौजन्य से आयोजित कराया गया। निम्न भारवर्ग-96 किग्रा0 एवं 125 किग्रा0 भारवर्ग के पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन कराया गया जिसमें 96 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान-भीम यादव गुरू हनुमान अखाड़ा (ईनाम-51000), द्वितीय स्थान-चौ0 अभयराज अहलावत छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम-20000), तृतीय स्थान-विशाल कुमार रेलवे दिल्ली (ईनाम-10000) व अनिल छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम-10000) ने और 125 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान- आकाश नागर (कलुवा गुर्जर) जमालपुर अखाड़ा (ईनाम-51000), द्वितीय स्थान-रोहित गुरू हनुमान अखाड़ा सी0आई0एस0एफ0 (ईनाम-20000), तृतीय स्थान-प्रदीप पुनिया नेवी एकेडमी अखाड़ा (ईनाम-10000) व विकास कुमार छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम-10000) ने प्राप्त किया। ईनाम वितरण करने वालों में सतवीर नागर पूर्व प्रत्याशी लोक सभा गौतम बुद्ध नगर, प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, मोहित गर्ग, मनीष अग्रवाल, सोनू वर्मा, संजय गोयल, सुशील मांगलिक मनोज त्यागी जी, कमल गोयल, उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व उपनिरीक्षक एवं मेला इंचार्ज आशीष कुमार रहें साथ ही गौशाला समिति द्वारा उपस्थित पत्रकार बन्धुओं का भी धन्यवाद् ज्ञापित करते हुये उनका सम्मान किया एवं रात्रि कार्यक्रम में रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में रागिनी महोत्सव का आयोजन भी कराया। मेले में पुलिस प्रशासन का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) दनकौर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण सर्व राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक, संदीप जैन, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, पंकज गर्ग, संजय गोयल, मुकुल बंसल, के अलावा सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, राजे प्रधान, डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, धर्मेन्द्र कश्यप, अजय कुमार, करन नागर, अमित नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह (एडवोकेट), अंकित कुमार, विजय शर्मा, गोपाल योगी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button