Greater NoidaGreater noida news

दनकौर के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में दूसरे दिन 74 किग्रा0 व 86 किग्रा0 भारवर्ग दंगल का हुआ आयोजन,101 वर्षों में सबसे अधिक लम्बे समय तक चला कुश्ती दंगल। आज है बड़ा दंगल, जुटेंगे देश के बड़े पहलवान

दनकौर के मेले में दूसरे दिन 74 किग्रा0 व 86 किग्रा0 भारवर्ग दंगल का हुआ आयोजन,101 वर्षों में सबसे अधिक लम्बे समय तक चला कुश्ती दंगल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में 74 किग्रा0 व 86 किग्रा0 भारवर्ग दंगल का आयोजन किया गया। गुरुवार को 101वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 को दोपहर 04ः00 बजे से कुश्ती दंगल का शुभारम्भ मनोज गर्ग, सत्यम प्लाजा, ग्रेटर नोएडा, सरदार मंजीत सिंह, सुखबीर सिंह आर्य, हरेंद्र भाटी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर फीटा काट कर किया। इतिहास के 101 वर्षों में 29 अगस्त 2024 को सबसे अधिक लम्बे समय (सायं 04ः00 बजे से रात्रि 09ः30 बजे) तक आयोजन किया गया। आज निम्न भारवर्ग-74 किग्रा0 एवं 86 किग्रा0 भारवर्ग के पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन कराया गया जिसमें 74 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान-विशाल कालीरमन छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम-31000), द्वितीय स्थान-हरीश सी0आई0एस0एफ0 दिल्ली (ईनाम- 10000), तृतीय स्थान- सुनील कुमार वीरेन्द्र एकेडमी नरेला (ईनाम-5000) व रिंकू छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम-5000) ने और 86 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान-पुष्पेन्द्र दलाल नेवी अखाडा रायपुर (ईनाम-31000), द्वितीय स्थान-अंकित यादव छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली (ईनाम- 10000), तृतीय स्थान- सन्नी राणा अनिल भान अखाडा अलीपुर (ईनाम-5000) व योगेश मलिक नेवी अखाडा रायपुर (ईनाम-5000) ने प्राप्त किया। ईनाम वितरण करने वालों में प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, मोहित गर्ग, मनीष अग्रवाल, सोनू वर्मा, संजय गोयल, सुशील मांगलिक, मनोज त्यागी , उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व उपनिरीक्षक एवं मेला इंचार्ज आशीष कुमार रहें एवं रात्रि कार्यक्रम में रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में रागिनी महोत्सव का आयोजन भी कराया। आज के मेले में पुलिस प्रशासन का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) दनकौर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण सर्व राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक, संदीप जैन, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, पंकज गर्ग, संजय गोयल, मुकुल बंसल, सुनील प्रधान के अलावा सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, नासिर अब्बासी,राजे प्रधान, चन्द्रभान सिंह, धर्मेन्द्र कश्यप, अजय कुमार, करन नागर, अमित नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह (एडवोकेट), अंकित कुमार, विजय शर्मा, गोपाल योगी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button