GautambudhnagarGreater noida news

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा कानून-व्यवस्था एवं पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और सुदृढ़ बनाने के उदेदश्य से 14 नए PRV वाहनों (डायल-112) को हरी झंडी दिखाकर 112 के बेडे में किया शामिल 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा कानून-व्यवस्था एवं पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और सुदृढ़ बनाने के उदेदश्य से 14 नए PRV वाहनों (डायल-112) को हरी झंडी दिखाकर 112 के बेडे में किया शामिल 

ग्रेटर नोएडा ।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 नोएडा से 14 नए 112 PRV (Police रिस्पोंस व्हीकल ) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। इन वाहनों की तैनाती का उद्देश्य कमिश्नरेट में कानून एवं व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना, महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर करना है।नए PRV (डायल-112) वाहनों को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व से उपलब्ध बेडे में समावेशित करते हुये व्यस्थापित किया जा रहा है- सेक्टर-39 को 02 पीआरवी , थाना फेस-3 को 02 पीआरवी , थाना सेक्टर-63 को 01 पीआरवी , थाना बिसरख को 02 पीआरवी , थाना इकोटेक-3 को 01 पीआरवी , थाना सूरजपुर को 02 पीआरवी , थाना दनकौर को 01 पीआरवी तथा थाना जेवर को 03 पीआरवी अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं। इससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी तथा महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस की दृश्य उपस्थिति (विजिबिलिटी ) में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही साथ आकस्मिक या आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया भी सुनिश्चित हो सकेगी। इस नए व्यस्थापन से पुलिस कमिश्नरेट लगातार आधुनिक संसाधनों, नवीन प्रौद्योगिकी एवं बेहतर वाहन सुविधाओं से खुद को सुसज्जित कर रहा है, ताकि पुलिस बल आधुनिक, उत्तरदायी और सक्षम तरीके से जनसेवा को और प्रभावी बना सके।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह, डीसीपी रिजर्व पुलिस लाइन्स शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, स्टाफ ऑफिसर प्रशाली गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button