बिसरख ब्लाॅक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था और टीकाकरण पार्टनर “ब्यूटीफुल टुमारो” द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।
बिसरख ब्लाॅक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था और टीकाकरण पार्टनर “ब्यूटीफुल टुमारो” द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर लगायी जा रही मुफ्त टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गौतमबुद्धनगर के बिसरख ब्लाॅक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था और टीकाकरण पार्टनर “ब्यूटीफुल टुमारो” द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे मुख्य संरक्षक इंदु गोयल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. सुनीता यादव और डा. पल्लवी आदि वकताओं ने प्रशिक्षु छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया।