लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉयड प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन, बिसीए वारियर बने विजेता
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉयड प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन, बिसीए वारियर बने विजेता
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में 19 दिसंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय लॉयड प्रीमियर लीग का समापन 21 दिसंबर 2024 को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में बिसीए वारियर ने एमसीए बिष्ट को 28 रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिसीए वारियर ने 104 रन बनाए, जबकि एमसीए बिष्ट की टीम 76 रन पर सिमट गई।
बिसीए वारियर के खिलाड़ी दिलीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और 3 ओवर में महज 11 रन खर्च किए। उन्हें फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, अंकीत को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चुना गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 193 रन बनाए और 6 विकेट भी झटके।
प्रीमियर लीग के संचालक अश्विनी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले गए, जहां प्रत्येक मैच 10 ओवर का था। प्रोफेसर ऐलन राव ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि की घोषणा की, जो 18 जनवरी को होने वाले एनुअल प्रोग्राम में दी जाएगी। निदेशक राजीव अग्रवाल ने छात्रों को खेलों में हिस्सा लेने और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। लीग के सफल संचालन में डॉक्टर कपिल शर्मा, दिनेश, अंकित, सुजीत, ध्रुव सहित पूरी कमेटी का अहम योगदान रहा।