GautambudhnagarGreater Noida

गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम एवं सिवनी मालवा विधानसभा में किया प्रचार।

गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम एवं सिवनी मालवा विधानसभा में किया प्रचार।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ. महेश शर्मा ने दिनांक 13 नवंबर 2023 से तीन दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए नर्मदापुरम एवं सिवनी मालवा विधानसभा पहुंचे ।दिनांक 14.11.2023 को प्रवास के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिवनी मालवा विधानसभा की पावन धरती पर भाजपा विधायक प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा पक्ष में विशाल ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश की आम जनमानस ने पूरे हृदय एवं पूर्ण विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से एक बार फिर से मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।अपने प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी अश्विनी कुमार वैष्णव , जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, डॉ. श्रवण मालवीय , डा. अतुल सेठईया, डा. श्रुति मालवीय , डा. विषाल गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल, केसाला मंडल स्थित सूखतावा, सिमरी मक्खन नगर सोहागपुर कार्यालय के पदाधिकारी, अनिल बुन्देला, मुकेश मैना आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button