यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम धनौरी की 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का हुआ आवंटन
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम धनौरी की 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का हुआ आवंटन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम धनौरी की अर्जित 473.2033 हे0 भूमि के सापेक्ष कुल 672 पात्र भूस्वामियों को 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का आवंटन किया गया।
शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसव औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ड्रा की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। इस दौरान समिति के सदस्य राजेश कुमार (विशेष कार्याधिकारी / महाप्रबंधक – परियोजना), अजय कुमार शर्मा (विशेष कार्याधिकारी), बिशम्भर बाबू ( महाप्रबंधक वित्त), विजय प्रकाश मिश्रा (तहसीलदार) प्रभात राय (तहसीलदार) हरि प्रताप (तहसीलदार) उपस्थित रहे
तथा उक्त के अतिरिक्त मनीष कुमार (नायब तहसीलदार) संजय सिंह (नायब तहसीलदार), व भूलेख, सम्पत्ति तथा एसेट विभाग के संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया। उक्त ड्रा में ग्राम धनौरी की अर्जित उक्त भूमि के संबंधित भूस्वामी बड़ी संख्या में उपस्ति रहे। ड्रा के अन्तर्गत पात्र आवंटियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाईट https://yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दी गई है।