जनपद बुलन्दशहर में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की चौथी ब्रांच का हुआ शुभारंभ
जनपद बुलन्दशहर में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की चौथी ब्रांच का हुआ शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा/बुलन्दशहर। जिला बुलन्दशहर स्थित ग्राम मनिया टिकरी खानपुर विकास खंड ऊँचा गाँव में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की चौथी ब्रांच का हुआ शुभारंभ l जिसका उद्घाटन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा किया गया l
इस अवसर पर अन्य स्कूल की ब्रांचों से आये छात्रों,अध्यापिकाओं द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के अभिभावकों जागरूकता नुक्कड़ नाटक,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे भव्य आयोजन किये गए l इसी दौरान विद्यालय के चेयरमैन राम निवास मावी ने प्रधानाचार्य की घोषणा कर आरती कसाना को प्रधानाचार्य नियुक्त किया l उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय अभिभावकों व चेयरमैन के साथ डारेक्टर निशी मावी, मैनेजर मनोज कुमार मावी कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन कुमार सैन, शिवम मावी, पुलकित मावी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l