ग्रेटर नोएडा के चार साइकिलिस्टों संजीव वर्मा , तेंजींन कुनचोक , आलोक सवालिया , अमित वालिया ने सुपर रण्डोनियोर का जीता ख़िताब
ग्रेटर नोएडा के चार साइकिलिस्टों संजीव वर्मा , तेंजींन कुनचोक , आलोक सवालिया , अमित वालिया ने सुपर रण्डोनियोर का जीता ख़िताब
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। विगत माह 28 दिन में दिल्ली रण्डोनियर ने SR यानी 200 किमी 300 किमी 400 किमी 600 किमी की प्रतियोगिता एक निर्धारित समय में पूर्ण करने की थी जिसने ग्रेटर नोएडा चार साइकिलिस्ट संजीव वर्मा , तेंजींन कुनचोक , आलोक सवालिया , अमित वालिया ने सुपर रण्डोनियोर का ख़िताब प्राप्त किया । रविवार को ग्रेटर नोएडा में बिकनेवाला में दिल्ली रण्डोनियोर की ओर से सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई जिसने जीएनसीसी ग्रेटर नोएडा साइकिलिंग क्लब के 30-40 साइकिलिस्ट सम्मिलित हुए । इस अवसर पे ग्रुप कि वरिष्ठ अरुण शर्मा साइकिलिस्ट किरण सिंह , राम अनुरागी , गुलशन अरोड़ा , अशोक मिश्रा , डॉ विनोद गोयल , नंदिता दस , विनीता अरोड़ा , अजय शर्मा, आशीष , अभिषेक नीमा , राहुल शर्मा , आशुतोष तिवारी , डॉ अनीश , आलोक , टेंजिन आदि शामिल रहे प्रतियोगिता में 200 किमी बीआरएम नोएडा सेक्टर अठारह से प्रारंभ होकर गजरौला तक और वापसी सेक्टर 18 पर ख़त्म हुई जो 12 घंटे में पूरी करनी थी।300 किमी बीआरएम सेक्टर,18 सुबह छह बजे प्रारंभ होकर मुरादाबाद और मुरादाबाद से वापस नोएडा में जो कि 17 घंटे में पूरी करनी थी, 400 किमी बीआरएम नोएडा सेक्टर 18 से 6 बजे प्रारंभ होकर मथुरा तक व मथुरा से वापस नोएडा सेक्टर 18 व 24 घंटे में और 600 किमी सेक्टर 18 Noida से सुबह छह बजे प्रारंभ हुई है मथुरा होते हुए ग्वालियर तक ग्वालियर से वापस नोएडा सेक्टर अठारह में जिसकी अवधि चालीस घंटे सभी ने समयावधि से काफ़ी पहले ही पूर्ण कर ली गई थी बीआरएम साईकिल कि लंबी दूरी की प्रतियोगिताएं होती है जोकि 100 वर्षों से चल रही है आश्चर्य की बात यह है कि 2009 के बाद इसका प्रारंभ भारत में हुआ और इससे पूर्व ये पेरिस कुछ अन्य देशों में होती रही थी । ऑडेक्स इन प्रतियोगिताओं को कराने वाली संस्था है जोकि पेरिस से संचालित होती है उनके द्वारा निर्धारित नियमों के हिसाब से ही जो ग्रुप आयोजित कराते है । वर्तमान में दिल्ली में ही दो है तथा पूरे देश में लगभग 25 से ज्यादा ग्रुप हैं ।