GautambudhnagarGreater Noida

भाकियू बलराज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता की मौजूदगी में अपने समर्थकों सहित भाकियू अंबावता में हुए शामिल।

भाकियू बलराज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता की मौजूदगी में अपने समर्थकों सहित भाकियू अंबावता में हुए शामिल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियनअंबावता की जनपद गौतमबुद्धनगर की एक बैठक सौदा हबीबपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी  ऋषिपाल अंबावता भी शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल
अंबावता के आदेश पर जनपद गौतमबुद्धनगर की अथॉरिटी से जुड़ी हुई किसानो की समस्याओं को लेकर 25 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें संगठन के जिम्मेदार सदस्यों को शामिल किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट ने बताया कि कमेटी में निम्नलिखित लोग होंगे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर जनपद गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे जिनमें हंसराज सिंह एडवोकेट मुर्शदपुर,अनीश गाजी एडवोकेट,राजेंद्र नागर समसपुर, जयवीर नागर महमूदपुर गुर्जर, बलराज नागरी जगनपुर, सुखबीर भाटी मुर्शदपुर, वीरेंद्र मुर्शदपुर, बाबू हबीबपुर, अनिल नागर दुजाना, प्रदीप एडवोकेट अच्छेजा,जितेंद्र बरौला, अजब सिंह अंबावता निठारी, पप्पू  नौरंगपुर, विनय त।ल।न जेवर , नासिर प्रधान मेहंदीपुर, राजेंद्र भाटी मुर्शदपुर, गजराज उर्फ गचछी नौरंगपुर,जितेंद्र चचुला, राजकुमार रूपवास ,रविंद्र नोएडा, अनीता नागर ,राज सिंह प्रधान,  कपिल खारी खैरपुर गुर्जर, सरदार सिंह बंसल एडवोकेट पूर्व सचिव जिला बार गौतमबुद्धनगर, अनिल खारी प्रमुख रूप से रहेंगे इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर अपने समर्थकों सहित भारतीय किसान यूनियन अंबावता में शामिल हुए तथा 27 जनवरी को जेवर टोल पर होने वाली किसान महापंचायत की रणनीति बनाने की भी चर्चा की गई  इस अवसर पर जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button