बढ़ती गर्मी में आग से बचाव की अग्निशमन अधिकारी ईकोटेक वन ने कृष्णा हॉस्पिटल व आइवरी हॉस्पिटल में दी जानकारी।
बढ़ती गर्मी में आग से बचाव की अग्निशमन अधिकारी ईकोटेक वन ने कृष्णा हॉस्पिटल व आइवरी हॉस्पिटल में दी जानकारी।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। मौसम में बदलाव हुआ है गर्मी बढ़ रही है इसी के तहत आग से बचाव की जानकारी अग्नि विभाग के कर्मचारी जगह-जगह दे रहे हैं इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अग्निशमन अधिकारी ईकोटेक 1 जितेन्द्र कुमार ने कृष्णा हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी, आइवरी हॉस्पिटल सेक्टर 36 में सभी कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी उन्होंने बताया कि गर्मी के बढ़ते ही आग की घटनाएं बढ़ती है जिसे बचाव करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं उन्होंने बताया इसका प्रमुख कारण इलेक्ट्रानिक सामानों का लगातार प्रयोग होना है। गर्मियों में पंखा, एसी कूलर आदि इलेक्ट्रानिक सामानों का प्रयोग खूब होता है। इसके साथ ही बिजली के तारों आदि के रखरखाव में लापरवाही से भी शार्ट सर्किट की घटनाएं होती हैं। ऐसा होने पर घबराए नहीं, बल्कि तुरंत लाइट बंद कर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश करें। इससे बचने के लिए तारों व उपकरणों की समय-समय जांच कराएं। तारों की क्षमता के आधार पर ही उपकरणों का उपयोग करें। एमसीवी व एलसीवी लगवाएं, ताकि शार्ट सर्किट की आशंका को कम किया जा सके