GautambudhnagarGreater Noida

जनसंपर्क के दौरान बोले भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा अगर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत तेजी से बढ़ेगा आगे 

जनसंपर्क के दौरान बोले भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा अगर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत तेजी से बढ़ेगा आगे 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा के खुर्जा में सोलंकी फार्म हाउस जंक्शन रोड, राजनारायण की कोठी, रायल रिजोर्ट फार्म, मदार दरवाजा हनुमान टीला रोड, न्यूशिवपुरी, किला मैवई, ओम वाटिका सिटी रोड खुर्जा में आयोजित रहा। जिसमें लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा सबकी मंजिल एक है, यदि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। योगी-मोदी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में कुछ नया करने जा रही है। टॉयलेट, किसान सम्मान निधि, किसान फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। टीएचडीसी प्लांट एक बार किसी परिस्थितियों वश मना हो गया था। आप मुझे सांसद ना बनाते तो मोदी प्रधानमंत्री न बनते और मोदी मंत्री नहीं बनाते तो यह THDC प्लांट आपके क्षेत्र में कैसे आता है?, रोजगार के साधन, बिजली के साधन, सड़कों का साधन, व्यापार का साधन, किसानों जमीनों का मूल्य, किसान की फसल की यह सब कैसे बनता है। जेवर एयरपोर्ट क्रांति बढ़ती यही संघर्ष है । प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 140 करोड़ को मेरे परिवारजनों, कथनी और करनी में अंतर नहीं है जो कहते हैं उसे करते भी हैं। जब गांव विकसित होंगे तो ही देश का विकास संभव है। हमारी लोकसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक गांव हैं सभी के सभी

कार्यक्रमों में बोलते हुए विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज जी विधायक पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह जी प्रदेश महासचिव लोकदल लेकर अरुण चौधरी । महिला सम्मेलन में महिलाओं के साथ संवाद किया और उनसे आगामी चुनाव में बहुमत के साथ कमल के फूल वाला बटन बदाने की अपील की। आज महिलाएं शिखर पर पहुंची है देश की राष्ट्रपति, खुर्जा की विधायक, खुर्जा की नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल मातृ शक्ति को हम सभी रूपों में प्रणाम करते हैं शक्ति की पूजा होती है दुर्गा माता के रूप में पूजा, भारत माता के रूप में, गंगा माता के रूप में, देवी के रूप में पूजा, तुलसी की पूजा, बेटी के रूप में, जन्म देने वाली मां के रूप में, पत्नी के रूप में, जो वोट पड़ेगा वह तो मोदी को पड़ेगा उसकी वोट की परसेंट आपको बढ़ानी है, जो की बढ़ाने की ताकत आप में ही हैं। अपना वोट पड़ोस का वोट, अपनी गली का वोट पड़ जाए यह सुनिश्चित करना है घर का चूल्हा तब जले जब वोट पड़ जाए।कार्यक्रम की संचालन महिला मोर्चा की अध्यक्ष उर्वशी ने किया। ब्लॉक प्रमुख काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें इस मौके पर मोनिका सिंह पुष्पांजलि शर्मा नरेंद्र भाटी विधान परिषद सदस्य, अरुण चौधरी प्रदेश महामंत्री लोकदल, तपेंद्र सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह , सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज , पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह एडवोकेट सुमन कुमार सिंह, चौधरी वीरेंद्र लोर, अनिल सिंह, रवि राणा, कई गांव के प्रधान पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में, कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुधीर चौधरी, विजय सोलंकी, महेंद्र सिंह किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र माचाड, पुष्पेंद्र राघव, नरेश सोलंकी, डीसी अग्रवाल मनीष शर्मा, शेखर पंडित, राम दिवाकर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button