GautambudhnagarGreater Noida

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर दो चलती बसों में लगी आग, दोनों बसों के सैंकड़ों यात्रियों ने बसों से कूदकर बचाई अपनी जान

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर दो चलती बसों में लगी आग, दोनों बसों के सैंकड़ों यात्रियों ने बसों से कूदकर बचाई अपनी जान
शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आग लगने की खबर सामने आ रही है। यहां एक चलती बस में भयंकर आग लग गई । आग लगने के कारण नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया। यात्रियों ने अपनी जान बस से कूदकर बचाई है। घटना बुधवार दोपहर की है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।बुधवार दोपहर करीब सवा 3 बजे के आसपास लगी आग के कारण बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने बस से कूदकर समय रहते अपनी जान बचा ली। आग की फैलती लपटों के कारण आसपास डर का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की जद्दोजहद मे लगी रहीं। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। बुधवार दोपहर करीब सवा 3 बजे के आसपास लगी आग के कारण बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने बस से कूदकर समय रहते अपनी जान बचा ली। आग की फैलती लपटों के कारण आसपास डर का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी । इस दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।
नोएडा जोन-1 एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि बुधवार को समय करीब 3:15 बजे सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बस में आग लगी हुई थी। सभी सवारी बाहर निकल गई। कोई जनहानि नहीं हुई। लगभग 60 सवारी थी, बस नंबर UP 53 GT 2907 जो सेक्टर-37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी। बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगा बताया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां आ गई। आग को बुझा दिया गया। वहीं बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर दूसरा हादसा हो गया और चलती बस में आग लग गई इस बस में भी दर्जनों यात्री सवार थे जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई

Related Articles

Back to top button