Greater Noida

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत एशियन पेंट्स के कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम का आयोजन गांव कासना में किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों के घर किचन गार्डन विकसित किए गए। किचन गार्डन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया से ग्रस्त लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बेहतर बनाना है तथा उन्हें हरि एवं पत्तेदार सब्जियां उपलब्ध करवाकर उनके धन की बचत एवं एनीमिया से बचाना है। एशियन पेंट्स से आए प्रतिनिधियों ने चुकन्दर,गाजर, लौकी, मैथी व पालक के बीज गार्डन में लगाएं साथ ही लाभार्थियों को किचन गार्डन लगाने के लाभों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में एशियन पेंट्स प्रतिनिधि हिमांशु जी, विनित जी, काजोल जी, मनीष जी व अनुपम जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्नयन समिति से गिजाला, रेखा, अंजू व विशाखा भी उपिस्थित रहीं

Related Articles

Back to top button